हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार

Share

कुल्लू, 25 जनवरी । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस द्वारा नशा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा नशा के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान के बाद कुल्लू पुलिस लगातार शिकंजा कसते हुए चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।

नशा तस्करी का मामला रविवार को उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस जरड़ फोर लेन के समीप नाका पर मौजूद थी इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही टेक्सी एच पी 01 बी – 7071 को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देखते ही गाड़ी में सवार दोनों युवक घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी वाहन में सवार हर्ष (24 ) पुत्र प्रितम सिंह निवासी गांव व डाकघर समोह, तहसील झण्डुता, जिला बिलासपुर तथा विशाल (26) पुत्र हंस राज निवासी गांव व डाकघर गलमा, तहसील वल्ह, जिला मण्डी दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 व 29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरान्त बरामदा नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।