उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत राशि के रूप में 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही पर्यटक नगरी कसौली तहसील के अंतर्गत एक पेड़ गिरने के कारण कुछ वाहनों का नुकसान हुआ है।
उपायुक्त ने कहा कि बर्फबारी के कारण चायल मार्ग यातायात के लिए बाधित है। विद्युत बोर्ड के 1856 डी.टी.आर. बाधित होने के कारण कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत बोर्ड द्वारा सड़क बहाली एवं विद्युत आपूर्ति को शीघ्र सुचारू बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में सभी स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं का समुचित भण्डारण उपलब्ध है। ज़िला में शुक्रवार को व्यापक स्तर पर हुई बर्फबारी और वर्षा के दृष्टिगत ज़िला प्रशासन ने सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित बनाए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों को विषम परिस्थितियों के अनुरुप त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला के चायल, सोलन उपमण्डल के खनोग, कसौली, बड़ोग तथा करोल का टिब्बा सहित ऊंचाई वाले कुछ अन्य क्षेत्रों पर बर्फबारी की सूचना है।