जींद : चांदी के बढ़ते दाम देख कारिंदों ने रची लूट की साजिश,आरोपी काबू

Share

जींद, 29 जनवरी । सफीदों के बुढ़ाखेड़ा के निकट गत 26 जनवरी को हुई 40 लाख रुपये कीमत चांदी की लूट की घटना ड्रामा निकली है। पुलिस ने इस मामले में दोनों सेल्जमैन को गिरफ्तार किया है। दोनों ने लगातार बढ़ रहे चांदी के दामों को लेकर उसे हड़पने के लिए लूट का ड्रामा रचा था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर सात किलो 906 ग्राम चांदी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों सेल्जमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि श्याम नगर कालोनी निवासी सन्नी ने गत 27 जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने साथी गांव राजपुरा भैण निवासी संदीप दिल्ली की केसरी इंटरप्राइजिज से चांदी के लोकेट व अंगूठी लेकर जींद व आसपास के शहरों में सप्लाई करते हैं। 26 जनवरी देर रात को वे चांदी के जेवरात असंध तथा सफीदों में मार्केटिंग कर घर लौट रहे थे। गांव बुढाखेड़ा के निकट दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश युवकों ने बीस किलो चांदी को लूट लिया और फरार हो गए।

सदर थाना सफीदों पुलिस ने सन्नी की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था। दोनों युवकों के हावभाव तथा बातों में भिन्नता पर पुलिस को संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की। जिस पर दोनों टूट गए और लूट के ड्रामे का रहस्य बता दिया। दोनों आरोपित दिल्ली की फर्म पर पिछले चार साल से काम कर रहे थे और कमीशन पर चंादी जेवरातों की मार्केटिंग करते थे। पुलिस ने आरोपितो के कब्जे से सात किलो 906 ग्राम चांदी को बरामद कर लिया। फर्म का मालिक रिषभ भी जांच में शामिल हुए। जब उन्होंने चांदी के विवरण को खंगाला तो वह अलग-अलग स्थानों पर दुकानों पर बेची गई थी।

गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि लालच में आकर दोनों सेल्जमैनों ने लूट का ड्रामा किया था ताकि चांदी को हड़पा जा सके। गुत्थी को सुलझा लिया गया है। लगभग आठ किलोग्राम चांदी बरामद कर ली गई है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।