डिप्टी सीएम के गृह क्षेत्र में 28 करोड़ का भूमि घोटाला कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत : संजीव कटवाल

Share

शिमला, 24 जनवरी । ऊना जिला के हरौली विधानसभा क्षेत्र में सामने आए 28 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र में हुआ यह घोटाला कांग्रेस की भ्रष्टाचार संस्कृति का सबसे शर्मनाक और स्पष्ट उदाहरण है।

संजीव कटवाल ने आरोप लगाया कि जिस भूमि को हिमुडा और राजस्व विभाग द्वारा फ्लैट निर्माण के लिए खरीदा गया, वह वास्तव में खाइयों, खड्डों और प्राकृतिक नालों से भरी हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी अनुपयोगी जमीन को किस आधार पर निर्माण योग्य घोषित किया गया और क्या यह सब कागजी हेराफेरी के जरिए जानबूझकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में सरकारी एजेंसियां विकास का माध्यम न होकर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं। सर्किल रेट से कई गुना अधिक कीमत पर जमीन खरीदकर सरकारी धन की खुली बंदरबांट की गई। विजिलेंस द्वारा एफआईआर दर्ज किया जाना इस बात का प्रमाण है कि प्रारंभिक जांच में घोटाले के ठोस सबूत सामने आए हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने स्पष्ट किया कि यह मामला केवल जमीन मालिक तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शामिल अधिकारी, कर्मचारी, मूल्यांकन करने वाले विशेषज्ञ और फाइलों पर हस्ताक्षर करने वाले वरिष्ठ अफसर भी पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है और कांग्रेस को जनता के सामने यह स्पष्ट करना होगा कि यह सब सत्ता के इशारे पर हुआ या नहीं।

संजीव कटवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी वर्षों से भ्रष्टाचार की जननी रही है। वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ यह खेल लगातार आगे बढ़ता रहा और अब जांच सामने आने से कांग्रेस के तथाकथित “व्यवस्था परिवर्तन” के दावों की पोल खुल गई है।

उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करवाई जाए तथा इसमें शामिल सभी बड़े नामों को जनता के सामने लाया जाए। कटवाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस घोटाले को दबाने या केवल छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति करने का प्रयास करती है, तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की लूट और घोटालों से त्रस्त हो चुकी है और आने वाले समय में कांग्रेस को इसका करारा जवाब मिलेगा।