बरेली, 23 जनवरी । जनपद में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम सैदपुर हाकिन्स में बिना अनुमति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया।
बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि करीब 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के भूखंडों का चिन्हांकन कर सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि मैनूर और कशिश ने प्राधिकरण की अनुमति के बिना कॉलोनी विकसित कर रहा था, जो नगर नियोजन नियमों का खुला उल्लंघन है।
उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता अजीत साहनी समेत प्रवर्तन दल मौजूद रहा। बीडीए ने आमजन से अपील की है कि भवन या भूखंड खरीदने से पहले मानचित्र स्वीकृति अवश्य जांच लें, अन्यथा भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।———-