बालिका दिवस पर आंगनबाड़ी स्तर पर दिलाई गई शपथ

Share

मंडी, 24 जनवरी । राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आज बाल विकास परियोजना मंडी-सदर के अन्तर्गत संचालित सभी 479 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर उपस्थित जनों को बालिका दिवस की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, 2006 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही 27.11.2025 से 08.03.2026 तक पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, 2006 के बारे में लोगों को शपथ भी दिलाई गई। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बावजूद लोगों ने इन गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र सैणी ने बताया कि मंडी-सदर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे देई कार्यक्रम के अंतर्गत खंड व वृत तथा आंगनबाड़ी स्तर पर समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिनका उदेश्य बेटियों का सर्वांगीण विकास करना है।