औरैया, 22 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंडी समिति के समीप बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कानपुर की ओर से इटावा जा रहे एक बाइक सवार युवक को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे बाइक सवार जैसे ही मंडी समिति के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल की। मृतक की शिनाख्त कराने के लिए तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया है।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।