मुरादाबाद, 20 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में किड्स प्रीमियर लीग 2026 के तत्वावधान में मंगलवार को द आर्यंस बेशर्स और आरएस वॉरियर्स के बीच क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। द आर्यंस बेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 59 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार द आर्यंस बेशर्स के सात्विक को मिला।
द आर्यंस बेशर्स ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए, जिसमें सात्विक ने 82 बॉल में 102 रन और अल्तमस ने 71 बॉल पर 92 रन की पारी खेली। आरएस वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद फैज ने तीन विकेट, अंश अनुकल्प व आदित्य ने एक-एक विकेट लिया।
आरएस वॉरियर्स की पूरी टीम 29.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सके। अनुकल्प झा ने 34 बॉल में 57 रन व मेघनाश ने 41 बाल पर 37 रन की पारी खेली। द आर्यंस बेशर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सात्विक ने तीन विकेट, आदि लिट और राजदीप ने दो-दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार द आर्यंस बेशर्स के 82 बॉल में 102 रन बनाने वाले व तीन विकेट झटकने वाले सात्विक को मिला। इस अवसर पर एमपीएस के प्रधानाचार्य शक़ील, मिर्जा दानिश आलम, प्रियांशु जोशी, रोहित, शरीफ शेख, सलीम, शांतनु दीक्षित, रोहित सूरी, ऋषिका, प्रतीक्षा आदि मौजूद रहीं।
————-