बलौदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 पाव देशी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

Share

जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना बलौदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 70 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, थाना बलौदा पुलिस ने रेड कार्रवाई के दौरान नया बस स्टैंड के पीछे से आरोपित आशीष कुमार तम्बोली को पकड़ा। आरोपित के कब्जे से कुल 70 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5600 रुपये बताई जा रही है। आरोपित की पहचान आशीष कुमार तम्बोली (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम बलौदा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपि‍त के खिलाफ थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 36/26 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपि‍त को विधिवत गिरफ्तार कर आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, आरक्षक संतोष कुमार रात्रे एवं प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस द्वारा आगे भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।