जयपुर, 29 जनवरी । पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पूर्व की जिला विशेष टीम (डीएसटी) और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 306 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीए बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि डीएसटी पूर्व और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय सप्लायर श्रवण कुमार विश्नोई (26) निवासी जालौर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 306 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीए बरामद की है। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि वह बाहर से मादक पदार्थ लाकर जयपुर के विभिन्न होटलों में रुकता था और जब ग्राहकों या होटल-रेस्टोरेंट से ऑर्डर मिलता तो वह वहां जाकर माल की सप्लाई करता और वापस अपने गांव चला जाता था। पुलिस आरोपित तस्कर से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।