1.10 करोड़ रुपए के डोडा-पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा

Share

जोधपुर, 30 जनवरी । जोधपुर रेंज की स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व बड़ी कार्रवाई कर एक ट्रक में परिवहन किया जा रहा 19 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किया है जिसकी कीमत 1.10 करोड़ बताई गई है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना ने बताया कि निकट समय में सम्पन्न होने जा रहे पंचायती राज चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थों की मांग व खपत बढऩे की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अभियान चलाया रहा है। इसी कड़ी एक संदिग्ध ट्रक को सिरोही के पिण्डवाड़ा क्षेत्र में रेंज स्पेशल टीम की सदारत में रेंज एवं पुलिस थाना पिण्डवाड़ा द्वारा रोककर तलाशी ली तो उसमें गेंहूं के कट्टों की आड़ में डोडा-पोस्त की तस्करी का खुलासा हुआ। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जेठाराम पुत्र बोहराराम जाट बताया। वह बाखासर, जिला बाड़मेर का रहने वाला है। उसने बताया कि डोडा-पोस्त नौकड़ा निवासी छगन पुत्र दलाराम का है। ट्रक ड्राइवर को सिरोही पहुंचने पर ही बाड़मेर या फलोदी की तरफ रूट लेने की जानकारी दी जानी थी। छगन बाड़मेर इलाके में डोडा पोस्त का बड़ा सप्लायर्स है जिसकी तलाश जारी है।