सहरसा, 12 जनवरी ।पंजाब के जालंधर स्थित डीएवी यूनिवर्सिटी नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सहरसा की स्ट्रगलर डांस एकेडमी के 10 बच्चों और एक महिला ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए। इस सफलता ने सहरसा सहित पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया।
गोल्ड मेडल विजेता हैं तेजस्वी कुमारी, आर्या सिंह, लकी कुमारी, गरिमा अग्रवाल, सिद्धि गौतम, अंश राज और माया तिवारी (महिला)। सिल्वर मेडल शालिनी प्रिया, श्रेयशी पांजियार तथा आद्विक को मिला,जबकि ब्रॉन्ज अवंतिका कुमारी को।
इस उपलब्धि पर सोमवार को स्ट्रगलर डांस एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना रहे। विशिष्ट अतिथियों में राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित आनंद झा, सामाजिक कार्यकर्ता सोहन झा एवं आशुतोष आनंद शामिल थे। अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने अभिभावकों से अपील की, “बच्चे जिस क्षेत्र में रुचि रखते हैं, उन्हें उसी कला में आगे बढ़ने दें। यही बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।
“एकेडमी के डायरेक्टर रौशन डी-क्यूज़ ने कहा, “बच्चों की कड़ी मेहनत, लगन और अभिभावकों के सहयोग से ही यह मुकाम हासिल हुआ। इनकी सफलता ने न सिर्फ सहरसा, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।”