घटिया पीसीसी सड़क पर ग्रामीणों का विरोध, निर्माण कार्य रोका

Share

पूर्णिया, 03 जनवरी । भवानीपुर प्रखंड के बड़हरी पंचायत अंतर्गत कुशहा मिलिक गांव में बन रही पीसीसी सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के महज एक दिन के भीतर ही कई स्थानों पर दरारें पड़ गईं और गिट्टी उखड़ने लगी, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया गया कि पहले भी मजदूरों और संवेदक को गुणवत्ता सुधार की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद मानकों की अनदेखी की गई।

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी संवेदक पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित नहीं होगा, तब तक कार्य दोबारा शुरू नहीं होने दिया जाएगा। घटना के बाद संबंधित विभाग और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।