पूर्णिया, 27 दिसंबर । शेखपुरा में आयोजित बिहार ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में पूर्णिया जिले की आठ सदस्यीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य के 30 जिलों में 10वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
दल प्रमुख अनिकेत कुमार सिंह एवं संतोष चौहान के कुशल नेतृत्व में पूर्णिया टीम ने कुल आठ पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में टिया झा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया, जबकि रूद्र प्रताप चौहान ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं दिव्या भारती, श्रद्धा सुमन, प्रज्ञा कुमारी, प्रियासा कुमारी, मोनू दास उर्फ राधे एवं मयंक सिंह ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इन होनहार खिलाड़ियों ने अपनी कुशलता, अनुशासन और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया को बिहार के खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है।
पूर्णिया के जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर कुमार झा ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिले के खेल भविष्य को नई दिशा देंगे।