गैरेज में लगी आग, कार और ऑटो जलकर राख

Share

हिस

Low

HREG 43

JH Fire garage ES

गैरेज में लगी आग, कार और ऑटो जलकर राख

पूर्वी सिंहभूम, 10 दिसंबर ।

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको सिग्नल के समीप स्थित एक गैरेज में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें और घना धुआं दूर तक दिखाई देने लगा, जिसे देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैरेज में खड़ी एक कार और एक ऑटो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिसने देखते ही देखते दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलने लगे। आग के बढ़ते स्वरूप को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और सिदगोड़ा थाना को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को गैरेज के अन्य हिस्सों और आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है।

हालांकि, आग की चपेट में आने से गैरेज में खड़ी कार और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।