सरकारी नौकरी लगवाने की एवज में आरोपित ने 25 लाख रुपये की डिमांड की। एक सितंबर 2023 को आरोपित को 25 लाख दे दिए गए। जिसके बाद उसने रेलवे तथा पुलिस के फार्म अप्लाई किए। बावजूद इसके उसका सिलेक्शन नही हुआ। जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा। लंबा समय बीत जाने के बाद उसने रुपयों के लिए दबाव बनाया तो आरोपित ने रुपये लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। गढ़ी थाना पुलिस ने विजेंद्र की शिकायत पर रविंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़ी थाना के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नौकरी के नाम पर राशि हड़पने की शिकायत मिली थी। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।