उपराष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने एलवीएम3-एम6 प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को दी बधाई

Share

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने एक्स पोस्ट में कहा कि इस मिशन ने भारत की अंतरिक्ष क्षमता और वैश्विक प्रौद्योगिकी में नेतृत्व को दिखा दिया है। एलवीएम3-एम6 का सफल प्रक्षेपण हमारी भारी-भार प्रक्षेपण क्षमता को मजबूत किया है और भविष्य के मानव अंतरिक्ष मिशनों व व्यावसायिक प्रक्षेपण सेवाओं के मार्ग को तैयार करेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि इसरो के वैज्ञानिकों और अभियंताओं के समर्पण और मेहनत को बधाई। यह उपलब्धि भारत के वैश्विक वाणिज्यिक प्रक्षेपण बाजार में बढ़ती भूमिका को पुष्ट करती है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक गौरवपूर्ण कदम है। भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।