दौसा जिला प्रभारी मंत्री ने विकास रथ एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को रवाना किया

Share

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह रथ नगरीय क्षेत्रों के साथ दूरस्थ गांवों तक जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गत दो वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनकी जानकारी यह रथ आमजन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने विकास रथों के संचालन की सघन मॉनिटरिंग करने तथा निर्धारित रूट के अनुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने परिवहन विभाग की ओर से निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। ऑटो रिक्शा तथा दुपहिया वाहन चालकों ने रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी दौसा नितिन कुमार बोहरा एवं जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज ने ‘नो हेलमेट, नो एंट्री’ एवं ‘नो सीट बेल्ट, नो एंट्री’ पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान जिले के विधायक, अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।