स्पाइकर के ‘दौर अपना है’ इवेंट में चमके विद्युत जामवाल

Share

इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा पावर ग्रिप चैलेंज, जिसमें विद्युत ने युवाओं को आगे आकर अपनी ताकत और आत्मविश्वास दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। फैन्स की चीयर और रोमांचक माहौल ने इस प्रतियोगिता को खास बना दिया।

ऑन-ग्राउंड गतिविधियों के बाद विधुत स्पाइकर स्टोर पहुंचे, जहां उन्होंने फैन्स से मुलाकात की और नए कलेक्शन को करीब से देखा। स्टोर में प्रभावशाली फुटफॉल देखने को मिला, और युवा खरीदार ग्लोबल ट्रेंड्स व मॉडर्न डिज़ाइन्स से प्रभावित दिखाई दिए। सीईओ संजय वखारिया और विद्युत जामवाल ने इस उत्साह को ब्रांड और युवाओं के मजबूत कनेक्शन का प्रमाण बताया।