डीएम से की क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत  करवाने की मांग

Share

गौरतलब है कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागनी से आधा किलोमीटर की दूरी पर तहसील चिन्यालीसौड़ का स्थाई भवन बनाया गया था जहां पिछले 1 साल से तहसील चल रही है, लेकिन यहां पर सड़क की स्थिति इतनी खराब है की कई बार दोपहिया वाहन पत्थरों से टकराकर पलट जाते है वहीं छोटी गाड़ी चौपाइयां ले जाना भी यहां बहुत रिस्की है बारिश में नागनी बाजार का पानी जब इस तहसील रोड पर बहता है तो यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं यह पानी तहसील परिसर में जब इकट्ठा होता है तो यहां पर तहसील में अपने काम के सिलसिले में आए हुए लोगों का खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है।

यहां पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था न होने से कर्मचारी तो अपनी बोतलों में पानी भरकर लाते हैं लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को वापस नागनी बाजार जाना पड़ता है। तहसील परिसर में कैंटीन ना होने से कर्मचारी व बाहर से आए हुए लोगों को चाय आदि के लिए आधा किलोमीटर दूर नागनी बाजार से लाना पड़ता है।

जिससे लोग बहुत परेशान हैं लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर उनसे समस्या के समाधान की मांग की है जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में चंदन सिंह कलूड़ा ,चंडी प्रसाद खंडूड़ी, मोहनलाल, रणजीत सिंह कालूरा,सोबत सिंह पडियार सहित बड़ी संख्या में लोग थे।