स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहले ही विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया था। हालांकि, आगामी दो दिनों में अत्यधिक ठंड, कोहरा एवं शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने गुरुवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त, गैर-मान्यता प्राप्त, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी विद्यालयों को 20 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को सभी विद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शनिवार को विद्यालयों में बच्चे नहीं आएंगे, लेकिन शिक्षक उपस्थित रहकर मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों का संपादन करेंगे।
जिला प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है तथा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए इस कदम की सराहना की जा रही है।