पुलिस ने महिला की हत्या के दाे आरोपिताें काे किया गिरफ्तार

Share

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के बताया कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच करने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों को चिन्हित किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को दो आरोपिताें को विनीत खंड सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान देवेन्द्र सिंह (24) निवासी कटरी, जनपद कानपुर नगर, हाल पता म्यारी सब्जी; और सूरज पाल (24) पुत्र राम स्वरूप पाल, मूल निवासी कमलाबाद बरौली सैरपुर, हाल पता पानी की टंकी, विशाल खंड-2 गाेमतीनगर के रूप में हुई।