लव जिहाद का आरोपी महिला को मुकदमा वापस लेने के लिए दे रहा है धमकी

Share

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ज्योति नामक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह साहबेरी गांव में रहती है। महिला के अनुसार उसने हारुन खान के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपी महिलाओं को अपनी धार्मिक पहचान छुपा कर हिंदू बताकर शादी करता है, उनके साथ बलात्कार करता है और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देता है। वह महिलाओं को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए जबरन दबाव बनाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए विवश करता है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि जो मुकदमा उसने उसके खिलाफ लिखवाया है, उसे हारुन खान वापस करने के लिए दबाव बना रहा है। वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला के अनुसार उसे धमकी देने में हारुन खान, राजू खान, सिकंदर, कपिल खान ,सहाना खान, गुड़िया तथा उसके दो अज्ञात रिश्तेदार शामिल है।