आयुर्वेद विश्वविद्यालय : विद्यार्थियों ने ली नशा नहीं करने की सामूहिक शपथ

Share

इसमें समस्त शैक्षणिक अधिकारी एवं अशैक्षणिक कर्मचारी एवं बीएचएमएस के समस्त विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नशा न करने का संकल्प लिया, साथ ही नशे से समस्त समाज को मुक्त करने का भी संकल्प लिया, विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलवाई, कि युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अत: यह अतिआवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सर्वाधिक संख्या मे युवा जुड़े।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, होम्योपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ. गौरव नागर ने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे क्योंकि बदलाव की शुुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए हम सब मिलकर अपने जिले, राज्य एवं देश को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना सालोदिया एवं डॉ. राकेश कुमार मीना के द्वारा किया गया।