पुलिस के अनुसार बस बीकानेर से जयपुर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक झुंझुनूं की ओर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक सीधे बस में घुस गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन और उसके पीछे बैठे यात्री सबसे ज्यादा घायल हुए। कई घायलों के शरीर में कांच और मेटल के टुकड़े धंस गए।
हादसे में बस यात्री मयंक, ड्राइवर कमलेश और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कंडक्टर मितेश को एसके हॉस्पिटल, सीकर से जयपुर रेफर किया गया। घायलों में 28 लोगों को फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जिनमें से 7 को गंभीर स्थिति में सीकर रेफर किया गया है। बाकी का इलाज फतेहपुर अस्पताल में चल रहा है।
फतेहपुर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र देगड़ा के अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो गुजरात के वलसाड जिले के निवासी हैं। सभी वैष्णो देवी से दर्शन कर लौट रहे थे और खाटूश्यामजी जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया और मार्ग को सुचारु कराया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।