मॉर्निंग अपडेट – सीहोरा आंदोलन हुआ उग्र, टायर, पुतला जला कर किया प्रदर्शन

Share

आज से पूर्व आंदोलन के पहले ही दिन सभी निजी स्कूलों में अघोषित अवकाश घोषित कर दिया गया था जो आज भी लगभग है। 9 दिसंबर से जारी सिहोरा जिला आंदोलन का यह तीसरा दिन है, और आज सुबह से ही लोग धरना स्थल पर मौजूद हैं। खितौला से लेकर सिहोरा तक पूरे बाजार में सन्नाटा है। प्रदर्शनकारी सिहोरा को जिला घोषित किए जाने पर सरकार से तुरंत निर्णय की मांग कर रहे हैं।लगातार बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा है और आवागमन भी प्रभावित हुआ है। रोजमर्रा मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय तक बंद रहने से आजीविका पर गहरा असर पड़ने लगा है।

आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इधर, आंदोलन के दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर जोरदार विरोध जताया।फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सिहोरा को जिला घोषित नहीं किया जाता, तब तक धरना और आंदोलन जारी रहेगा।