सहरसा, 30 दिसंबर । प्रोफेशनल पुलिसिंग है सहरसा का पुलिसिंग, जहां सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी को ट्रेनिंग देते रहते हैं। साथ ही जिला के पुलिस लाइन में कुल 239 सिपाहियों को भर्ती होने के बाद सफलतापूर्वक ट्रेनिंग देकर तेज तर्रार रंगरूट में बदला जाता हैं, जिससे जिले के पुलिसिंग बेहतर कर रही है। बीता साल 2025 उपलब्धियां से भरा रहा, जिसके लिए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को शुभकामनाएं हैं। उक्त बातें एसपी हिमांशु ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडियाकर्मियों की इसकी जानकारी दी।उन्होने बीते साल में जिले के पुलिस पदाधिकारी द्वारा किए गए गिरफ्तारियों,बीते हुए पर्व-त्यौहार में पुलिसिंग,आम चुनाव में शांति व्यवस्था और गिरफ्तार अपराधियों के न्यायालय से सजा दिलाने की पुरी लंबी लिस्ट दिखाया।
उन्होंने बताया कि 2025 में जिला पुलिस टीम ने कुल 8 हजार 251 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया था। जिनमें 21 इनामी अभियुक्त थे। जिन पर राज्य सरकार द्वारा इनाम की घोषणा हुई थी।साथ ही कुल 111 हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। इस दौरान आर्म्स एक्ट के कुल 384 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ले भेजा गया था। जबकि शराब कारोबार में शामिल कुल 1 हजार 69 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।साथ ही एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया था।
उन्होंने बताया कि बीते साल विधान सभा आम चुनाव काफी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ था। साथ ही सभी पर्व, तीज और त्यौहार भी शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ था। जिसमें विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी।उन्होंने बताया कि आमसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस टीम की रणनीति काफी सफल रही थी। जिसके तहत 126-बीएनएसएस की धारा को लेकर जिला में कुल 13 हजार 462 लोगों पर कार्रवाई की गई थी। जबकि 129-बीएनएसएस की धारा के तहत कुल 126 लोगों पर कार्रवाई हुई थी।उन्होंने बताया कि जिला में आम चुनाव में सीसी12 के तहत कुल 5 प्रस्ताव भेजे गए थे। जबकि सीसी-3 के कुल 230 प्रस्ताव भी आम चुनाव में काफी कारगर रहे थे। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ था।
उन्होंने बताया कि जिला के पुलिस पदाधिकारी ने गिरफ्तार अभियुक्त को स्पीड ट्रायल के तहत सजा दिलाने में भी अहम योगदान दिया था। बीते साल 2025 में कुल – 21 आर्म्स एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय से सजा दिलवाई गई थी। साथ ही कई अन्य कार्य भी उत्कृष्ट रहे।साइबर सेल ने भी काफी बेहतर कार्य किया था। कई मामलों में लाखों रुपए की धोखाधड़ी को रोका था। साथ ही कुछ मामले में लोगों से ठगे गए लाखों रुपए को वापस दिलवाया।
जिला पुलिस टीम संगठित और अनुशासित पुलिसिंग कर रही है। बीता साल काफी अच्छा गुजरा है। आगे भी जिला पुलिस टीम ऐसे ही कार्य करेगी। उनके द्वारा लोगों से भी पुलिस को सहयोग देने की अपील की गई थी।