प्रभागों के पदाधिकारियों ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, खुफिया तंत्र के सुदृढ़ीकरण तथा सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अहम बिंदुओं पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी। इसके साथ ही भविष्य की कार्ययोजना और आवश्यक संसाधनों पर भी चर्चा की गई।
उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, समन्वय एवं त्वरित कार्रवाई पर विशेष जोर दिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य की सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करना तथा विभिन्न पुलिस प्रभागों के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाना रहा।
इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह सचिव प्रणव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।————–