फिल्म के टीज़र में अभिनेता जितेंद्र कुमार की वॉयस ओवर सुनाई देती है, जो फिल्म में गुलाब हकीम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, महवश को नगमा के रूप में पेश किया गया है। रेमो ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “गुलाब और नगमा की मोहब्बत… एक ऐसी मोहब्बत जिसकी जान कम है, लेकिन जुनून ज्यादा है। गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में कुदरत का…”
फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है, और टीज़र देखकर साफ है कि कहानी एक अनोखी, टेढ़ी-मेढ़ी लेकिन दिल को छू लेने वाली प्रेम कथा पर आधारित होगी।
————-