पुलिस के अनुसाए मृतक नंदन कुमार सिंह 25 वर्ष बक्सर जिला के ईटाढी थाना क्षेत्र के ईटाढी गांव निवासी स्व विजय बहादुर सिंह के पुत्र थे। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सासाराम एक के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना रविवार की रात्रि एक बजे घटी है। सूचना मिलने के बाद शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच इस मामले में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे है।
एसपी रौशन कुमार एवं सदर डीएसपी एक दिलीप कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली है। वही एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है।