प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना : माह में अब चार बार होगी गर्भवती की विशेष जांच

Share

मुरादाबाद, 02 दिसम्बर । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत अब महीने में एक बार की बजाय चार तिथियों में आशाएं गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच करा सकेंगी। मंगलवार को कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला भी आयोजित किया गया।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाउन हाल मुरादाबाद में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में दोपहर तक कुल 30 मरीज पहुंचे, जिसमें छह गर्भवती महिलाएं थी। यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राज दुलारी ने बताया कि जिले में करीब 26 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले हर रविवार को यहां लगते हैं। इसकी पीछे मंशा ये है कि नौकरीपेशा लोगों का रविवार को अवकाश रहता है, वह यहां आकर अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराकर उपचार ले सकते हैं, अन्य दिनों में वह अपने दैनिक कार्य के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। इस मेले में लगभग सभी तरह की आवश्यक जांच होती है, 18 तरह की दवाएं भी नि:शुल्क दी जाती है।

डॉ. राज दुलारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत अब तक सिर्फ महीने की नौ तारीख को ही आशाएं गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच के लिए पीएचसी, सीएचसी आदि पर लाती थी, लेकिन अब शासन ने इसका समय चार बार कर दिया है। अब आशाएं हर महीने के 01, 09, 14 और 24 तारीख को अस्पताल ला सकती हैं। दवाओं में भी बढ़ोतरी की गई हैं। जिसका सीधा लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलेगा।