छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में टोकन ना मिलने से परेशान किसान ने अपना गला काटा, हालत गंभीर

Share

घटना बागबहरा थाना क्षेत्र के बोडरीदादर सेनभांठा गांव की है। यहां रहने वाले किसान मनबोध गांडा ने कई दिनों से ऑनलाइन पोर्टल में अपना नाम नहीं दिखने की वजह से टोकन नहीं ले पा रहा था । परिवार के अनुसार वह पिछले दो दिनों से च्वाइस सेंटर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन दस्तावेज अपडेट करने की बात कहकर उसे बार-बार वापस भेजा जा रहा था।

परिजनों ने बताया कि किसान सुबह 8 बजे घर से गाय चराने निकला था। इस दौरान उन्होंने खेत में खुद का गला काट दिया। खून से लथपथ हालत में किसान को देखकर गांव के लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीणों ने 112 की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहरा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति बेहद गंभीर बताई है। उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

किसान के पास 01 एकड़ 40 डिसमिल कृषि भूमि है। बताया जा रहा कि किसान मनबोध धान बेचने के लिए टोकन कटवाने तीन दिनों सें च्वाइस सेंटर का चक्कर लगा रहा था।इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और टोकन वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर टोकन उपलब्ध न होने से किसान आर्थिक और मानसिक दबाव में आ रहे हैं। इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

_______________