बैटरी कार संचालन पर नहीं लगी रोक, फिर धरने पर उतरे कुली

Share

झांसी, 1 दिसंबर । वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर विरोध के बावजूद बैटरी कार संचालन पर रोक नहीं लगने के चलते सोमवार को एक बार फिर से कुलियों ने हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया।

कुलियों का कहना था कि कुली आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। यदि बैटरी कार का संचालन करना है तो केवल दिव्यांगों, बुजुर्गों को ही सुविधा दी जाए न कि पार्सल को लाने ले जाने में लगाया जाए। उधर, कुलियों के प्रदर्शन व हड़ताल के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कई जनप्रतिनिधियों के पहुंचने से आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। बैटरी कार का संचालन नहीं थमने पर सोमवार को कुली यूनियन के अध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर फिर से कुली हड़ताल पर चले गए। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर धरने पर बैठ कर बैटरी कार का विरोध किया।

गोलू ठाकुर ने बताया कि बैटरी कार स्टेशन पर संचालित होने से कार संचालक दिव्यांगों ओर बुजुर्गों को सेवा देने के अलावा पार्सल माल ढोने का कार्य कर रही है। जिसके चलते कुलियों को रोजगार नहीं मिल रहा जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वह लोग धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और ज्ञापन भी दे चुके है। लेकिन उसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी जा रही।

कुलियों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय सहित कई संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए। इधर सूचना पर रेलवे प्रशासन भी पहुंच गया और कुलियों से वार्ता कर समाधान के प्रयास शुरू कर दिए गए।