बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी अरविन्द गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर स्वदेशी वस्तुओं के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों से संपर्क कर उन्हें स्वदेशी उत्पाद अपनाने, स्थानीय उद्योगों को समर्थन देने तथा आत्मनिर्भर भारत को सशक्त बनाने हेतु संकल्प पत्र भरवाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत पदयात्रा निकाली जाएगी तथा घर-घर जाकर “हर घर स्वदेशी” अभियान के तहत स्टिकर भी लगाए जाएंगे, ताकि स्वदेशी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई जा सके।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी सह कार्यक्रम के सह प्रभारी गुलशन कुमार ने किया।