पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में कई टीमें भी भेजी गई है। दुकान बंद करते समय अमन चक्रवर्ती अपने साथियों रोहित झारिया,ताशू यादव और नंदू तिवारी के साथ बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। चारों ने मोनू से विवाद करते हुए गाली-गलौज की और चाकू निकालकर हमला शुरू कर दिया।
घटना के दौरान मोनू का नौकर मौजूद था लेकिन वह कथित तौर पर डरकर छिप गया था। सूचना के बाद मोनू के परिजनों के अलावा क्षेत्र में काफी जमावड़ा लग गया था। वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना से पांच दिन पहले आरोपी अमन चक्रवर्ती का मोनू से झगड़ा हुआ था। उसी दौरान अमन ने दुकान में तोड़फोड़ भी की थी। प्राथमिक पूछताछ में यही बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है।