मंदसौर में 11वीं की छात्रा ने खाया जहर, स्कूल में उल्टी होने पर हॉस्पिटल में भर्ती

Share

घटना नगरी के सांदीपनि स्कूल की है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रा को अचानक उल्टियां होने लगीं। स्टाफ ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी पहुंचाया। हालत गंभीर लगने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

स्कूल के शिक्षक शंकर सिंह चौहान ने बताया कि छात्रा को अचानक उल्टी होने लगी थी। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि छात्रा ने क्या खाया था, इसकी स्पष्ट जानकारी डॉक्टर ही दे सकते हैं।

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. दिव्या गौर ने बताया कि किशोरी ने चूहा मारने की दवाई यानी रैट पॉइज का सेवन किया था। उन्होंने बताया कि छात्रा नगरी से रेफर होकर पहुंची और आते ही इलाज शुरू कर दिया गया। डॉ. गौर के अनुसार, समय पर उपचार मिलने से छात्रा की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।