कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आज हम सभी को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश तभी तरक्की के रास्तों पर आगे बढ़ेगा जब हम उनके आदर्शों को अपनाएंगे। इसी दौरान पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र की एनडीए सरकार पर भी हमला बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता को गुमराह कर देश को बर्बाद करने में लगी हुई है। यूपी की तरह बिहार में भी गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है, जिससे गरीब बेघर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यदि कार्रवाई करना चाहती है, तो पहले गरीबों को रहने के लिए जमीन दे, फिर कार्यवाही कार्यवाई करें। उन्होंने इसे लेकर सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की।