साइबर डीएसपी आबिद खान ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोचा है।
पूछताछ के क्रम अपराधियों ने बताया कि वे दोनों गूगल और फोन पे में कोई भी अनजान नंबर डालकर उस नंबर पर कॉल करते थे। इसके बाद लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी करने का काम करते थे । साथ ही दोनों अपराधी ऑनलाइन गेम एप के जरिए भी ठगी करने का काम करते रहे हैं ।