टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बाघिन मेघना ने दो शावकों को दिया जन्म

Share

पूर्वी सिंहभूम, 30 दिसंबर । टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की बाघिन मेघना ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। यह प्रसव 27 नवंबर 2027 को दिन के समय हुआ। हालांकि, जूलॉजिकल पार्क की निर्धारित प्रक्रियाओं और मां और शावकों की सुरक्षा एवं देखभाल को ध्यान में रखते हुए इसकी औपचारिक घोषणा तुरंत नहीं की गई थी। अब दोनों शावक पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी सेहत स्थिर है। जू के पशु चिकित्सकों और केयर टीम द्वारा उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

बाघिन मेघना का नाम जमशेदपुर के जू प्रेमियों की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक नामकरण प्रतियोगिता के माध्यम से रखा गया था। इसी प्रतियोगिता के तहत शावकों के पिता बाघ का नाम भी रुद्र चुना गया था। मेघना और रुद्र दोनों को नागपुर स्थित गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर से टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क लाया गया था और दोनों ही वन्य उत्पत्ति के हैं।

जू प्रबंधन ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही नवजात शावकों के नामकरण के लिए एक नई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें जमशेदपुर के नागरिक भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।