उल्लेखनीय है कि चैनपुर में करीब पांच माह पहले प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद से ही पंसस के प्रमुख पद पर चुनाव कराने की तैयारी चल रही थी।
वहीं सुबह 10 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी। चुनाव में कुल 31 में 30 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रमुख पद के लिए मात्र प्रभा देवी ने ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया, जिसे जांच के बाद सही पाया गया। इसके बाद विधिवत उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई। निर्वाचन के बाद उन्हें प्रमाण पत्र देकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जीत के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर और गुलाल लगाकर खुशी प्रकट की।
योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता : प्रमुख
मौके पर नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख प्रभा देवी ने जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों से आपसी समन्वय स्थापित कर प्रखंड में विकास को गति प्रदान करना भी उनके मुख्य कार्यों में शामिल रहेगा।
मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार दास, उप प्रमुख सुनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य मुरारी सिंह, नीतू सिंह, सुमन कुमारी, चंचला कुमारी, शुकुल रवि सहित 24 सदस्य और कई प्रशासनिक मौजूद थे।