अचानक आग लगने से अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए तेजी से नीचे की ओर भागे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन अगलगी के कारण अपार्टमेंट के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पहुंचे और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि 11वें तल्ले में आग लगी थी। सात दमकल ने दो घंटे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग शॉर्ट सर्किट से लगा था।