उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 8 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब का धंधा डब्लू मंडल एवं मकान मालिक टीकाराम के द्वारा किया जा रहा था। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि डब्लू मंडल के विरुद्ध अवैध शराब बनाने के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को आसपास के होटलों और सम्भवतः बिहार में भी खपाया जा रहा था। उक्त छापामारी में गिरिडीह उत्पाद विभाग का भी सहयोग रहा।