कार्यक्रम में विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। जितेंद्र, मनीष, अनामिका, स्मृति, मनीषा, प्रतिभा, फूलमनी सहित कई छात्रों ने शानदार नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विदाई लेने वाले छात्रों ने कॉलेज में बिताए अनमोल पलों को याद कर अपने अनुभव साझा किया।
स अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो सीके भगत ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। वहीं विभाग के राजकुमार गुप्ता ने छात्रों को सामाजिक दायित्व निभाने और निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया।
विभागाध्यक्ष प्रो जया भारती कुजूर ने पूर्व छात्रों के रूप में कॉलेज से जुड़े रहने का आग्रह करते हुए भविष्य के लिए बधाई दी।
इस मौके पर स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के रूप में दीक्षा कुमारी और प्रमोद महतो को सम्मानित किया गया। दीक्षा को कॉलेज के लिए कई बार विश्वविद्यालय स्तर पर पुरस्कार दिलाने की उपलब्धि पर और प्रमोद को अनुशासन और विभागीय गतिविधियों में सक्रिय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में प्रो शीला, प्रो शिल्पी, प्रो पूनम, प्रो अंजुलता, प्रो अभिषेक, प्रो बसुदेव, प्रो सावित्री, प्रो अल्पना, प्रो सुनीता सहित विभाग के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।