चतरा पुलिस ने टीएसपीएसी के जोनल कमांडर के घर चिपकाया इश्तेहार

Share

पलामू, 15 दिसंबर । चतरा जिले के कुंदा थाना पुलिस ने तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीएसी) के जोनल कमांडर एवं कुंदा थाना कांड संख्या 21/25 के नामजद फरार अभियुक्त उदेश जी उर्फ आरिफ जी उर्फ शशिकांत जी के विरुद्ध सोमवार को इश्तेहार की कार्रवाई की।

न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में पुलिस टीम ने पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत केदल गांव स्थित अभियुक्त के आवास तथा आसपास के प्रमुख स्थानों पर विधिवत रूप से इश्तेहार चिपकाया।

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से दंड प्रक्रिया संहिता की संबंधित धाराओं के तहत इश्तेहार जारी करने का आदेश प्राप्त किया।

आदेश प्राप्त होने के पश्चात कुंदा थाना पुलिस की टीम मनातू पहुंची और सामूहिक रूप से केदल गांव में अभियुक्त के घर, गांव के प्रमुख स्थानों एवं आसपास के क्षेत्रों में इश्तेहार चिपकाए गए, ताकि आमजन को अभियुक्त के फरार होने की जानकारी दी जा सके।

पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि यदि अभियुक्त स्वयं न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि अभियुक्त से संबंधित कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

————-