अगले साल 1 से 5 मई तक भारत मंडपम में भारतीय स्वदेशी मेला का आयोजन

Share

नई दिल्‍ली, 07 दिसंबर । स्वावलंबन भावना और स्वदेशी उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड ने देश के पहले और सबसे बड़े “भारतीय स्वदेशी मेला” के लिए मार्ग व मानचित्र को अंतिम रूप दे दिया है। इस भव्य मेले का आयोजन अगले साल 1 से 5 मई को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होगा।

सांसद एवं कैट के राष्‍ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को विस्‍तृत जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्‍ली में स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड की राष्ट्रीय बैठक में इस भव्य मेले के आयोजन की रूपरेखा तय की गई, जो 1 से 5 मई 2026 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होगा। उन्‍होंने बताया कि सरकारी, वैश्विक एवं संस्थागत भागीदारी के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जल्द ही देशव्यापी प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा। कैट महामंत्री ने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल”, “लोकल टू ग्लोबल” और “आत्मनिर्भर भारत” के दृष्टिकोण से गहराई से प्रेरित है। बैठक की अध्यक्षता स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल गोयल ने की।

बैठक में वैश्विक हैंडलूम आइकन और सामाजिक उद्यमी रूमादेवी ने अपने संबोधन में व्यापारियों से जड़ों से जुड़े रहने, स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी को विश्व मंच तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने व्यवसायियों से भारत की पारंपरिक कौशल-सम्पदा को आगे बढ़ाने और पूर्णतः स्वदेशी उत्पादों को विश्व बाज़ारों में स्थापित करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की रूपरेखा:

भारतीय उद्यमिता शक्ति का भव्य प्रदर्शन :-इसके तहत भारतीय स्वदेशी मेला अभूतपूर्व स्तर पर निम्न क्षेत्रों को एक ही मंच पर लाएगा।

-एमएसएमई, स्टार्टअप और महिला उद्यमी

-कारीगर, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर

-स्व-सहायता समूह, ग्रामीण उद्योग एवं उत्पाद-आधारित संस्थाएं

-राष्ट्रीय व्यापार संगठन एवं सेक्टोरल फेडरेशंस

-निर्माता, व्यापारी एवं युवा उद्यम

देश के हर राज्य और केंद्र-शासित प्रदेश से प्रदर्शकों की भागीदारी होगी, जो भारत की पारंपरिक विरासत से लेकर आधुनिक नवाचारों तक का संपूर्ण व्यापारिक परिदृश्य प्रस्तुत करेंगे।

संस्कृति, वाणिज्य व नवोन्मेष का उत्सव:- आगंतुकों के लिए इस मेले में उत्सव-शैली का अनुभव होगा, जिसमें शामिल होंगे।

-भारत की सांस्कृतिक पहचान दर्शाता मनमोहक थीम-आधारित सज्जा

-कारीगरों, नवोन्मेषकों व स्टार्टअप्स द्वारा लाइव कार्य-प्रदर्शन

-प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं सेलिब्रिटी शो

-पैन-इंडिया फूड कोर्ट एवं क्षेत्रीय पाक-उत्सव

-युवाओं, परिवारों व उपभोक्ताओं के लिए इंटरएक्टिव ज़ोन

-अनुभवात्मक पवेलियन और इनोवेशन शोकेस

-आर्थिक अवसरों का शक्तिशाली उत्प्रेरक

उच्च-तीव्रता वाले बिजनेस एंगेजमेंट:-इसके तहत मेले में निम्न प्रमुख कारोबारी गतिविधियां होंगी, जो इस प्रकार है।

– बैंकों, फ़िनटेक्स और राज्य प्रतिनिधिमंडलों द्वारा ऑन-द-spot loans और EOI

-शार्क टैंक की तर्ज पर स्टार्टअप प्लेटफ़ॉर्म

-लाइव टेक्नोलॉजी और नवाचार प्रदर्शन

-युवा प्रतियोगिताएं, प्रोडक्ट लॉन्च और नेटवर्किंग मंच

-निवेशक इंटरैक्शन एवं निर्यात-उन्मुख व्यावसायिक सहयोग