फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

Share

मंगलवार को निर्माण भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने वरिष्ठ अधिकारी, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र(एनसीडीसी)के विशेषज्ञ और आईडीएसपीटीम के साथ स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एऩसीडीसी ने जानकारी दी कि इस समय देश में और दुनिया भर में फ्लू के मामलों में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं दिखाई दे रही है। जो वायरस फैल रहे हैं, वे पहले की तरह ही सामान्य मौसमी वायरस हैं जिनमें एच3एन2, इंफ्लुएंजा बी (विक्टोरिया) और थोड़े मामले एच1एन1 शामिल हैं।

सरकार कई तरह की निगरानी प्रणालियों से फ्लू की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है, जैसे आईएलआईऔर एसएआरआई मामलों की मॉनिटरिंग, मीडिया स्कैनिंग सेएआई आधारित निगरानी

। इसके साथ आईसीएमआर की लैब आधारित जांच

के नमूनों की समीक्षा में भी अभी कहीं भी फ्लू के मामलों में कोई तेज बढ़ोतरी नहीं हुई है।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि इस महीने इंफ्लूएंजा के मद्देनजर एक राष्ट्रीय “चिंतन शिविर” भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के विभाग मिलकर फ्लू की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा करने, केंद्र सरकार के अस्पतालों को तैयार रखने और जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में अगले 15 दिनों के अंदर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में नियमित मॉक-ड्रिल कराई जाए और राज्यों को सलाह जारी की जाए।