बैठक में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि तोरपा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विद्यालयों को अपने पोषक क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने और क्षेत्र को शून्य ड्रॉपआउट घोषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोशाक, छात्रवृत्ति तथा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना विद्यालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक ने विद्यालयों में पेयजल, शौचालय मरम्मत और भवन मरम्मत की समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया तथा कहा कि संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, कार्य पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहू ने किया। मौके पर प्रखंड साधन सेवी सूर्यकांत कुमार, संकुल साधन सेवी सपना कुमारी, दीपा कुमारी, प्रखंड एमआईएस अंकित कुमार सहित सुजीत कुमार पाढ़ी और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।