राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सोमवार सवेरे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचे और वहां गौसेवा की। इसके पश्चात वे सांगानेर क्षेत्र में ही आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
इसके बाद शर्मा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) परिसर में आयोजित आरोग्य कैम्प एवं रक्तदान शिविर में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सौगात देते हुए चिकित्सा संस्थानों में आउटसोर्स मोड पर 22 मदर लैब एवं 800 स्पोक्स का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे एक हजार दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरणों का भी वितरण करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच एवं रक्त जांच (थैलेसीमिया एवं सिकल रोग) शिविर का भी शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर में जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।