रायपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Share

इसी दौरान पत्रकारों ने वन नेशन-वन इलेक्शन के बारे में पूछा तो पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि यह मामला अभी संसद में लंबित है। ज्ञात हो कि पीएमओ परिसर का नाम ‘सेवातीर्थ’ किया गया है। अब पीएमओ इसी नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय सचिवालय का भी नाम बदला गया है, जिसका नया नाम ‘कर्तव्य भवन’ रखा गया है।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में छठवां दीक्षांत समारोह 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार दीक्षांत समारोह में पहली बार मैरिट में आने वालों के साथ ही टॉप-10 स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान 63 छात्रों को 92 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसमें 49 छात्राएं और 14 छात्र हैं। इसमें 29 दानदाताओं के मैडल हैं। वहीं, अटल यूनिवर्सिटी स्थापना के बाद पहली बार 63 शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन वाजपेयी ने मीडिया से बातचीत में आयोजन की जानकारी दी। बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रामेन डेका करेंगे।इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णदेव साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।