पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसाइटी को गतिविधियों में तेजी लाने के दिये निर्देश

Share

पश्चिमी सिंहभूम, 6 दिसंबर । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला इकाई की प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सितंबर 2023 में गठित समिति की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की। जानकारी दी गई कि जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी के कुल 646 सदस्य हैं।

उपायुक्त ने रेड क्रॉस के प्रस्तावित भवन के लिए चयनित भूमि से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय परिसर में विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस का अपना भवन होना आवश्यक है और इसके लिए जल्द ही भवन का लेआउट तैयार कराया जाएगा।

बैठक में सदस्यता अभियान को अधिक प्रभावी बनाने और सोसाइटी की गतिविधियों को सक्रिय रखने पर बल दिया गया। नागरिकों से आग्रह किया गया कि इच्छुक लोग मधु बाजार स्थित रेड क्रॉस कार्यालय में संपर्क कर सदस्यता ले सकते हैं।

बैठक में स्कूल–कॉलेजों में लाइफ सेविंग, फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, रक्तदान शिविरों का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों तक करने, चक्रधरपुर उप-शाखा का चुनाव कराने और मासिक बैठकें नियमित रूप से करने पर भी चर्चा हुई।